प्रोग्राम की अध्यक्षता हजरत मौलाना कारी अहमद अब्दुल्लाह सेक्रेटरी जमिअत यूथ कलब दिल्ली ने फरमाई जमिअत यूथ कलब जिला शामली के कनवीनर मौलाना मोहम्मद वासिल अलहुसैनी के आह्वान पर एक अहम मीटिंग का आयोजन किया गया जिस मे जिले के मुख्तलिफ मदारिस से ट्रेनर मास्टर उपसतिथ हुए महमाने खुसूसी भाई अब्दुल मुजीब हैदराबाद ने जमिअत उलमा ए हिन्द के नेतृत्व मे चल रहे जमिअत यूथ कलब वह जमिअत ओपन स्कूल के समबन्ध मे चर्चा की कि कैसे जमिअत यूथ कलब को मजबूत किया जाए मीटिंग मे शरीक ट्रेनर्स ने कुछ समस्या बताई और अपने अस्त्र से जो काम कर रहे है उस की जानकारी दी. जो रुकावट और परेशानी दर पैश है उस के सुधार के लिए चर्चा हुई ताकि जमीअत यूथ कलब को मजबूत और एक्टिव किया जाए. 9.बजे से 11.बजे तक अहम मुद्दो पर चर्चा हुई. इस मीटिंग मे मौलाना मोहम्मद तहसीन साहब महासचिव जमीअत उलमा जिला शामली.मौलाना मोहम्मद मुनववर साहब महासचिव जमीअत ओपन स्कूल मौलाना मोहम्मद हुसैन साहब सहारनपुर. कारी मोहम्मद मुबारक साहब वह भूरा खुरगाईन बरनावी सुनहेटी मलकपुर गढी दौलत पनंजीठ अलीपुर मुहम्मद पुर से ट्रेनर ममास्टरो . ने शिरकत की. 12. बजे प्रतिनिधिमंडल जिले के गांव मोहम्मद पुर मे पहुंचा.गांव के मदरसा फतहुल ऊलूम मे जमीअत ओपन स्कूल के बारे मे जिम्मेदार लोगो से बात चीत हुई पूर्व ग्राम प्रधान महबूब ने बताया कि इस सिस्टम से बच्चो को बहुत लाभ मिलेगा. और बच्चो मे तालीम का शौक बढे गा. जमीअत उलमा ए हिन्द ने मुहम्मद पुर को मॉडल विलेज बनाने का फैसला किया है जिस के लिए मास्टर मोहम्मद बिलाल को नियुक्त किया गया मास्टर मोहम्मद बलाल ने बताया कि हम घर घर जाकर लोगो से सम्पर्क कर रहे है जन सेवा केन्द्र का निजाम कायम करके आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है और हमे गांव के लोगो का समर्थन मिल रहा है. 1.45.पर मदरसा फातिमा लिलबनात मे जमिअत यूथ कलब से वाबस्ता तालिबात के प्रोग्राम मे शिरकत की. तालिबात ने अपना प्रोग्राम पेश किया इस अवसर पर हजरत मौलाना कारी अहमद अब्दुल्लाह सााबऔर अब्दुल मुजीब साहब ने.तालिबात को अहम और कीमती नसीहत फरमाई. मौलाना मोहम्मद तहसीन साहब प्रबन्धक मदरसा फातिमा लिलबनात ने जमिअत उलमा ए हिन्द के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया .3.15 .पर जिले शामली के गांव मलकपुर के मदरसे मे पहुंचे. जमिअत यूथ कलब जमिअत ओपन स्कूल के निजाम का जायजां लिया और जमीअत के नेतृत्व मे चल रहे मकतब के बचचो से बात चीत की बच्चो और बच्चियौं ने बहुत अच्छे अन्दाज मे कुर आन पढा पढने का अंदाज काबिले तारीफ था जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने खुशी का इजहार किया और बच्चो को अपनी नेक दुआ ओ से नवाजा मकतब के इसटाफ को मुबारकबाद पेश की. इस अवसर पर कारी मोहम्मद शिबली मास्टर मार्शल आर्ट मौलाना मोहम्मद फुरकान साहब जेद शाह साहब. कर्नाटक इसकाउट मास्टर कारी मोहम्मद सादिक साहब कारी मोहम्मद मोनिस साहब चौधरी कामिल साहब अरशद आरिफ ., मौलाना मोहम्मद वासिल अलहुसैनी आदि मौजूद रहे।
0 Comments