बैंकों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया जागरूक

कैराना। ऊँचागांव की किसान सेवा सहकारी समिति पर वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं जिला सहकारी बैंक द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
मंगलवार को कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति ऊँचागांव के प्रांगण में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) एवं मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति जगदीश चौहान द्वारा की गई। कार्यक्रम में नाबार्ड के अधिकारियों ने बैंकों द्वारा किसानों के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सहकारी समितियों के माध्यम से विद्युत बिल भुगतान एवं बीबीपीएस के द्वारा समस्त प्रकार के बिल जमा किये जाने की सुविधा आदि के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान नाबार्ड के अधिकारी भूपेंद्र सिंह, राकेश जैन, शिवम कुमार, को-ऑपरेटिव बैंक कैराना के शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह, समिति के एमडी विनय कुमार, डायरेक्टर संजय पंवार, सतीश कुमार समेत दर्जनों किसानों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments