थाना बाबरी पुलिस ने किया 48 घण्टे के अल्प समय में हत्यारा पति गिरफ्तार


दिनांक 31/01.06.2021 की रात्रि थाना बाबरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोगवान-जलालपुर निवासी मुरली पुत्र नकली द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती सुदेश व पुत्र अजय को फावड़े से वार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है । श्रीमती सुदेश व उसके पुत्र अजय को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल शामली लाया गया है, जहां श्रीमती सुदेश की मृत्यु हो गयी है । सूचना पर तत्काल थानाथ्यक्ष बाबरी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथा शव के पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । मृतक के परिजन द्वारा घटना के सम्बन्ध में दिनांक 01.06.2021 को थाना बाबरी पर तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा थाना बाबरी पुलिस को हत्याभियुक्त पति की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस टीम के साथ सर्विलांस टीम को लगाया गया । थाना बाबरी पुलिस द्वारा अभियुक्त मुरली की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गयी ।
इस क्रम में आज दिनांक 02.06.2021 को थाना बाबरी पुलिस द्वारा श्रीमती सुदेश की हत्या के सम्बन्ध में एकत्रित साक्ष्य एवं सर्विलांस से मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर हत्याभियुक्त पति मुरली को घटना के 48 घण्टे के भीतर लोई नहर पुल से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना कारित करने का तरीकाः- हत्याभियुक्त मुरली से हुई पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि वह घटना वाले दिन शराब का सेवन कर देर शाम घर आया तो उसकी पत्नी ने खाने के लिए खाना दिया, जिसमे सलाद न होने पर विवाद होने लगा । विवाद के बीच उसका पुत्र अजय भी आ गया । परिवार के अन्य लोगों ने विवाद को समाप्त करा दिया । उसके बाद वह वहां से चला गया । परन्तु देर रात्रि जब परिवार के सभी लोग सो गये थे, तो उसने गुस्से में घर में रखे फावड़े से अपनी सोती हुई पत्नी के सिर व गर्दन पर प्रहार किये तथा उसके उपरान्त उसने पास में ही सो रहे अपने पुत्र अजय पर भी फावड़े से प्रहार किये । अजय द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसियो के जागने पर वह जंगल की ओर भाग निकला तथा जंगलों में ही छुप रहा था । 
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगः-
मुरली पुत्र नकली निवासी ग्राम गोगवान-जलालपुर थाना बाबरी जनपद शामली ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
श्री नेमचन्द सिंह थानाध्यक्ष थाना बाबरी जनपद शामली । उ0नि0 श्री विजय त्यागी थाना बाबरी जनपद शामली ।उ0नि0 श्री राजकुमार थाना बाबरी जनपद शामली । का0 नितिन कुमार थाना बाबरी जनपद शामली ।
का0 रिंकू राणा थाना बाबरी जनपद शामली ।

Post a Comment

0 Comments