नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर ड्रग्स विभाग ने थानाभवन के अली मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं देखते हुए। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया। ड्रग विभाग की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
जनपद शामली में जिलाधिकारी को थानाभवन क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने ड्रग विभाग को जांच करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। कस्बा थानाभवन के पुरानी घास मंडी में स्थित अली मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने छापेमारी करते हुए मेडिकल स्टोर पर भारी अनियमितताएं को देखते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए थानाभवन थाने पर इसकी सूचना हेतु प्रतिलिपि जमा करा दी। ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अली मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण में पाया कि ना तो मेडिकल स्टोर पर फार्मेसिस्ट मौजूद था और ना ही जिनके नाम मेडिकल स्टोर का लाइसेंस था वह महिला मौजूद मिली। जिनकी एवज में सरदार अली नाम का व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर दवाई बेचते पाया गया और मेडिकल स्टोर की आड़ में फर्जीवाड़े से लोगों को इंजेक्शन ड्रिप आदि लगाकर उनका इलाज भी कर रहा था। इसकी पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को सौंप दी गई है जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभाग की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
0 Comments