बंधन बैंक के कर्मचारी से ₹91890 की लूट करके भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके से तीन बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जनपद शामली के थानाभवन बंधन बैंक में काम करने वाला अजय पुत्र अशोक निवासी रोहाना कलां सोमवार के दिन सिक्का से फाइनेंस किए हुए ₹91890 का कैश लेकर थानाभवन वापस लौट रहा था। जैसे ही वह दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बजाज शुगर मिल के पास स्थित धर्मकांटा के पास पहुंचा तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने अजय की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद अजय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया। बदमाशों ने हथियार से आतंकित करते हुए अजय के पास बैग में मौजूद कैश को लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने थानाभवन पुलिस को दी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया और सूचना के अनुसार बदमाशों का पीछा करने लगे। बदमाश व थानाभवन पुलिस की थानाभवन से मुल्लापुर जाने वाले मार्ग पर मोर माजरा के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायर में पुलिस ने फायरिंग की। जिसके बाद दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई। जबकि मौके से तीन बदमाश फरार हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां बदमाशों ने बताया कि वह लूट करके भाग रहे थे। पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। उनके 3 साथी मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान आलम पुत्र जहूर कांधला थाना क्षेत्र खंद्रावली, शाहरुख पुत्र सलीम थाना कांधला के गांव खंद्रावली के रूप में हुई। दिनदहाड़े पुलिस से मुठभेड़ की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि बदमाशों द्वारा बंधन बैंक कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए 2 बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ लिया है। जबकि उनके 3 साथी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने फरार बदमाशों के लिए टीम गठित कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।
0 Comments