कैराना। वीर बाल दिवस मनाया गया।


नगर के सैंट आर० सी० स्कूल में वीर बाल दिवस पर छात्र/छात्राओं को लाइव दिखाई गयी वीर बालकों की कहानियाँ

 कैराना। नगर के सैंट आर० सी० साइंटिफिक कांवेन्ट स्कूल में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार वीर साहिब जादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वीर बाल दिवस का आयोजन भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। जिसमें वीर बालकों की कहानियाँ कार्यक्रम के माध्यम से दिखायी गयी। विज्ञान, टेक्नोलॉजी, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में भारत के वीर बालकों द्वारा वीरता के साहसिक कार्यों के विषय में बताया गया। विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने छात्रों को जीवन में किसी भी क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लोकेन्द्र सिंह, जोनी चौहान, अजय कुमार, प्रशान्त शर्मा, प्रमोद कुमार, अमित वर्मा, कल्पना तोमर, संध्या शर्मा, मीनाक्षी चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments