मण्डावर में आयोजित रक्तदान शिविर में 20 यूनिट खूनदान


कैराना। शुक्रवार को खादर क्षेत्र के गांव मण्डावर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कण्डेला मंडलाध्यक्ष फारूक चौधरी के आवास पर सर्वोदय जनकल्याण समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से जरूरतमंदों के लिए खूनदान किया। वहीं, शिविर आयोजकों की ओर से रक्तदाताओं के लिए डोनर कार्ड जारी किए गए। साथ ही उनके रक्त की निःशुल्क जांच हुई। इस अवसर पर फारूक चौधरी, तासीम अली, इसरार, नदीम, दानिश चौधरी, कौसर प्रधान, फौजी, गय्यूर आदि ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।

Post a Comment

0 Comments