कैराना। आपसी झगड़े में सुलह कराने आये युवक पर चार युवकों ने तेजधार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला इकरामपुरा निवासी मुबारिक पुत्र इदरीस ने कोतवाली पर तहरीर देकर दो सगे भाइयों समेत चार युवकों पर अपने भाई के ऊपर तेजधार हथियारों से जनलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। बताया है कि उसका भाई मोहसिन पुत्र इदरीस दोपहर के समय अपनी स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर मोहल्ला आर्यपुरी में स्थित अपने चाचा कासिम के घर पर गया था। जहाँ पहले से ही किसी बात को लेकर दो पक्षों सलमान व साहिल निवासीगण मोहल्ला आर्यपुरी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। विवाद बढ़ने के बाद मेरा भाई भी अंदर मकान से बाहर आ गया और झगड़ रहे लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान बीच -बचाव के आगे आये मोहसीन के साथ दो सगे भाइयों समेत चार युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने हाथ में लिए तेजधार हथियारों से उसके सिर पर वार कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवई शुरू कर दी है।
0 Comments