कैराना। मनुष्य अल्लाह के बताए रास्ते पर चलकर खुदा की बन्दगी करे और बुरे कार्यों से परहेज़ करे।तभी खुदा की नियमतें बरसती हैं। उक्त उदगार वार्षिक जलसे के दौरान हज़रत मौलाना मैराजुल हसन कंधलवी ने व्यक्त किये।
सोमवार की देर शाम कैराना क्षेत्र के गाँव रामड़ा में स्थित मदरसा तालीमुल कुरान हमीदिया के वार्षिक जलसे का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मौलाना वासिल अलहुसैनी ने किया। जलसे को संबोधित करते हुए प्रख्यात आलिम-ए-दीन हज़रत मौलाना मैराजुल हसन कांधलवी ने कहा कि इंसान अल्लाह के बताए रास्ते को मजबूती के साथ पकड़े रहे और उसी के मुताबिक अपना जीवन व्यतीत करे। जिसके बाद ही अल्लाह की रहमतें बरसती हैं। उन्होंने कहा कि कुरान शरीफ में साफतौर पर लिखा है कि सबसे बेहतर इंसान वो है, जो कुरान सीखे और सिखाये।इस पवित्र पुस्तक में इंसान को सही रास्तों पर चलकर ज़िंदगी व्यतीत करने के बारे में बताया गया है,लेकिन आज मुसलमान सही रास्तों से भटक गया है और बुरे कार्यों में संलिप्त हो गया है,यही उसकी बर्बादी का सबसे मुख्य कारण है। अभी भी समय है कि हम अपने गुनाहों से तौबा करें और अल्लाह के बताए रास्ते पर चलकर अपनी आख़िरत संवारें।मुफ्ती तालिब ने कहा कि आज मुसलमानों अपनी दिशा से भटक कर गुनाहों की दलदल में धंसता जा रहा है। अमानत में खयानत करना एक रीतिरिवाज समझ लिया गया है,जो उन्हें बर्बादी की ओर लेकर जा रहा है।इसी बीच मदरसे में अध्ययनरत मोहम्मद शाहवेज,अब्दुल वाजिद,इश्तियाक अहमद व आफिया,ज़ोया,सानिया व शादमा सहित 10 छात्र एंव छात्राओं को कुरान शरीफ पूरा करने पर उलेमाओं द्वारा दस्तार बंधी गई।कार्यक्रम को मौलाना जाहिद,मौलाना इलियास,कारी उस्मान व मौलाना उमर आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान कारी तालिब,मुफ्ती यामीन,मौलाना मुरसलीन,कारी शाहीन, मौलाना मुस्तफा आदि मौजूद रहे।अंत में मदरसे के संचालक कारी इकबाल ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया और मौलाना इलियास की दवाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments