क्षेत्र के गांव बुटराडा में मंगलवार की रात्रि में एक खूबसूरत शाम देश के शहीदों के नाम से एक मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुशायरा कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति की बयार जमकर बरसी।
मंगलवार की रात्रि में बाबरी के गांव बुटराडा में स्थित खानपुर मार्ग पर फौजी वेंकट हॉल में एक शाम देश के शहीदों के नाम से एक महफिल ए मुशायरे का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली, व शामली विधायक प्रसन्न चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया।
मुशायरा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोइनुद्दीन अंसारी कैरानवी द्वारा की गई।तथा शमा रोशन उमर अंसारी कैराना चेयरमैन द्वारा की गई।मुशायरा कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध शायर जनाब गुलज़ार जिगर देवबंदी द्वारा किया गया।
मुशायरे का शुभारंभ कारी शायर जनाब गुलज़ार जिगर देवबंदी द्वारा किया गया।मुशायरा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र व दूर दूर से आए शायरों द्वारा भाग लिया गया,जिनमें आबिद वफ़ा सहारनपुर,महमूद असर,उस्ताद शायर जनाब शकील सिकंद्राबादी,नफीस देवबंदी,कवि प्रदीप मायूस शामली,उस्मान उस्मानी कैरानवी, सलीम अख्तर,सुफियान बुटराडवी, वासिल खान गंगोह,सलीम अख्तर कैरानवी,मास्टर शकील अहमद, उमर अंसारी,आदि शायरों द्वारा अपने अपने शेयर पढ़कर जमकर वाहवाही बटोरी गई। इस दौरान उमर खान, डॉक्टर अमजद खान,नौशाद खान,शमशेर खान आदि मौजूद रहे।शायर नवाजिश खान बुटराड़ा द्वारा मुशायरे में आए सभी शायरों व श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया।
मुशायरा कार्यक्रम के दौरान मुशायरे में पधारे सभी शायरों को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।सहारनपुर से आए शायर महमूद असर द्वारा अपनी प्रस्तुति में शायरी सुनाकर मुशायरे को अपनी शायरी द्वारा बुलंदियों तक पहुंचाकर कार्यक्रम में चार चंद लगाते हुए मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम रात्रि 10,00 बजे प्रारंभ होकर प्रातः 4,00 बजे तक लगातार चला,तत्पश्चात आयोजकों द्वारा कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया।
0 Comments