तहसीलदार से मिले बैंक अधिकारी, वसूली में सहयोग की अपेक्षा


कैराना। कण्डेला में स्थित उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा के अधिकारियों ने तहसीलदार से भेंट करके राजस्व वसूली के कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की मांग की। वहीं, तहसीलदार ने भी वसूली कार्य में पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया है। 

बुधवार को उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कण्डेला के अधिकारियों की टीम वरिष्ठ प्रबंधक ऋषिदीप के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंची। जहां पर उन्होंने तहसीलदार अर्जुन चौहान से औपचारिक भेंट की। इस दौरान टीम ने राजस्व संग्रह के निर्धारित लक्ष्य एवं बैंक हित में प्रभावी वसूली की प्राप्ति हेतु सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। शाखा प्रबंधक ने तहसीलदार को अवगत कराया कि एनपीए हो चुके कई खातों की ऑनलाइन आरसी जारी की गई है, जो वसूली हेतु तहसील प्रशासन को प्रेषित की जा चुकी है। ऐसे में राजस्व टीम के सहयोग से ही वसूली के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। वहीं, तहसीलदार ने बैंक अधिकारियों को राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर फील्ड ऑफिसर आशीष कुमार, बैंक पैनल के अधिवक्ता अम्बर गोयल आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments