खादर क्षेत्र में कैराना से गंगोह तक बस सेवा पुनः शुरू कराने की मांग



:-प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप से मिले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री मुंशाद अली चौहान

कैराना। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री मुंशाद अली चौहान ने लखनऊ में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात की है। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन-पत्र सौंपकर यमुना खादर क्षेत्र की जनता के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैराना से गंगोह तक बस सेवा पुनः शुरू कराए जाने की मांग की है।
मंगलवार को भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री एवं ग्राम दभेड़ी खुर्द के पूर्व प्रधानपति मुंशाद अली चौहान प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात की। उन्होंने स्वतंत्र प्रभार मंत्री को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा है। बताया कि यमुना खादर क्षेत्र के बाशिंदे आजादी के साढ़े सात दशक बाद भी परिवहन की सुचारू व्यवस्था न होने के कारण विकास से महरूम है। खादर क्षेत्र की करीब पचास ग्राम पंचायतों में निवास करने वाले लाखों लोग परिवहन व्यवस्था के अभाव के चलते शासन-प्रशासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य सरीखी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विगत वर्ष-2011-12 में क्षेत्र के लोगो के संघर्ष के चलते परिवहन विभाग ने कैराना से मलकपुर, इस्सापुर खुरगान, अकबरपुर सुनहेटी, केरटू, टोडा मोड़ से होते हुए गंगोह तक पांच बसों का संचालन किया था। परन्तु, कुछ समय पश्चात ही इन बसों का संचालन बंद कर दिया गया था, जोकि काफी समय से बंद है। भाजपा नेता ने जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त मार्ग पर बसों के पुनः संचालन की मांग की है। इस दौरान श्रीपाल कश्यप, बाबूराम कश्यप आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments