शामली ।मंगल मदरसा इमदादिया रशीदिया दिल्ली रोड तैमूर शाह शामली में भारत स्काउट एंड गाइड का प्रवेश कैंप का समापन हुआ तीन दिवसीय इस कैंप में 18 स्टूडेंट शरीक रहे इन तमाम बच्चों को भारत स्काउट एंड गाइड के नियम अनुसार प्रैक्टिस कराई गई और उनको वर्जिश करने सेहत का ख्याल रखने के बारे में बताया गया कि वह जमीयत यूथ क्लब से जोड़कर अपनी जिस्मानी सेहत पर तवज्जो करें आदमी अगर तंदुरुस्त है ताकतवर है तो वह दूसरों की खिदमत और सेवा कर सकता है और अगर आदमी खुद ही बीमार हो तो वह कैसे दूसरों की खिदमत कर सकेगा तीन दिवसीय इस कैंप में बच्चों को यही सिखाया जाता है कि वह अपनी जवानी की हिफाजत करें और खुद ताकतवर और मजबूत इंसान बने ताकि वह समाज में लोगों की भलाई के लिए काम कर सके इस कैंप में मौलाना मोहम्मद वासिफ काउंसलर जमीयत यूथ क्लब ने बच्चों को सिखाया कि वह अपने खाने पीने की चीजों का इस्तेमाल हद से ज्यादा ना करें कोल्ड ड्रिंक चाऊमीन बर्गर और इस तरह की चीज ना खाए जो सेहत के लिए नुकसान देने वाली हो बल्कि बादाम काजू दूध दही का सेवन करें इससे आपकी सहित ठीक रहेगी तंदुरुस्ती अच्छी होगी और बदन ताकतवर और मजबूत होगा मौलाना ने बच्चों से उनके भविष्य के बारे में जानकारी ली कि वह क्या बनना चाहते हैं बच्चों ने अपने-अपने अंदाज में मौलाना को बताया कि वह इंजीनियर अच्छे डॉक्टर हाफिज कारी मौलाना और मुफ्ती बनेंगे ताकि अपने-अपने तौर से लोगों की भलाई के लिए समाज में काम करें और अपने हुनर और इल्म के जरिए लोगों को फायदा पहुंचा आज कैंप के समापन पर मदरसे के प्रबंधक मुफ्ती मोहम्मद साजिद कासमी ने कहा की आपको तीन दिन में जो कुछ सिखाया गया है उसको रोजाना पाबंदी से करना है और मुफ्ती साहब ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया तीन दिन तक बच्चों के खाने पीने का इंतजाम मुफ्ती साहब ने अच्छे तरीके से किया इस मौके पर मौजूद रहे मौलाना मोहम्मद मुनव्वर साहब कोऑर्डिनेटर जमीयत ओपन स्कूल शामली मौलाना मोहम्मद वासिल साहब कन्वीनर जमीयत यूथ क्लब व महासचिव दीनी तालीमी बोर्ड जमीयत उलेमा जिला शामली मौलाना मोहम्मद वासिफ काउंसलर जमीयत यूथ क्लब शामली कारी मोहम्मद शिबली साहब देवबंद कारी मोहम्मद शमशाद आदि मौजूद रहे।
0 Comments