नीट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को शील्ड व बुके देकर किया गया सम्मानित।



  कैराना। क्षेत्र के गांव भूरा के मदरसा जहीदिया फैज ए कामिल में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया‌ जिसमें नीट की परीक्षा में अच्छे नंबरों से कामयाब होने वाले स्टूडेंट चौधरी अनस पुत्र चौधरी अब्बास प्रमुख निवासी ग्राम भूरा चौधरी उमैर पुत्र हाफिज याकूब निवासी ग्राम बराला जिला शामली को सम्मानित किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता चौधरी वाजिद पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने की ‌ प्रोग्राम में उपस्थित चौधरी आरिफ प्रधान जंधेडी, चौधरी जावेद, प्रधान पावॅटी कला चौधरी परवेज, प्रधान बराला ,चौधरी नावेद एडवोकेट बराला, चौधरी जाहिद समाजसेवी बराला आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किये ।और दोनों बच्चों को मुबारकबाद पेश की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी दोनों बच्चों के परिवार के लोगों को बधाई दी कि उन्होंने अपने बच्चों पर मेहनत की उनको तालीम देकर समाज का नाम रोशन किया है।
वहीं इस अवसर पर

 अंजुमन फ्रोग़ उर्दू अदब कैरना की ओर से मास्टर अतीक शाद अध्यक्ष ,डॉक्टर सलीम फारूकी महासचिव, भाई नफीस अंसारी उपाध्यक्ष, कारी मुजम्मिल खजांची, शायर उस्मान उस्मानी मुशीर ए खास इस प्रोग्राम में शरीक रहे तथा अपनी शायरी वह अपने खूबसूरत कलाम से प्रोग्राम को कामयाब बनाया।

 सोशल जस्टिस नेटवर्क के चीफ कारी शहजाद बद्री ,कारी मोहम्मद इरशाद महासचिव जमीयत उलेमा शहर झिंझाना, अपना कलाम पेश किया और कामयाब होने वाले इन दोनों बच्चों को मुबारकबाद पेश की। इस दौरान चौधरी अब्बास प्रमुख ने कहा कि मैं दोनों बच्चों से या दरखास्त करता हूं की दोनों अपने भविष्य में अच्छे डॉक्टर बने अच्छे इंसान बने समाज की सेवा करने वाले और गरीबों की मदद करने वाले बने डॉक्टर बनने के बाद पैसा कमाना तुम्हारा मकसद न बल्कि गरीब लोगों की सेवा करना है और उन्होंने दर्द भरे अंदाज में दोनों बच्चों को मुबारकबाद पेश की और सभी मेहमानों का शुक्रिया भी अदा किया आखिर में चौधरी वाजिद जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने कहा कि हमारे गांव के लिए खास तौर पर और पूरे जिले के लिए यह फख्र की बात है इन दोनों बच्चों ने अच्छे नंबर लकार हमारा सर ऊंचा कर दिया और इलाके का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से या अपील करता हूं कि अपने खर्चे कम करके अपने बच्चों को पढ़ने की कोशिश करो अपने बच्चों की तालीम पर पैसा खर्च करो और इन बच्चों की तरह अपने बच्चों को तालीम के मैदान में लाने की कोशिश करो और उन्होंने दोनों बच्चों के परिवार के लोगों की सरहना करते हुए मुबारकबाद पेश की और दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी मौलाना मोहम्मद ताहिर अध्यक्ष जमीयत उलेमा जिला शामली व शाही इमाम जामा मस्जिद कैरना ने अपने विचारों में कहा कि हमें बड़े खुशी हुई इन दोनों बच्चों अपनी काबलियत अपने परिवार का नाम रोशन किया और अच्छे नंबर हासिल किया मैं मुबारकबाद पेश करता हूं और उन्होंने कहा कि हम इंटर में जिन बच्चों ने अच्छे नंबर हासिल किए हैं बहुत जल्दी उनके लिए एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित करेंगे जिसमें सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है ताकि हमारे बच्चों में पढ़ने का जज्बा और शक पैदा हो और बच्चों का हौसला बढ़े प्रोग्राम के अंत में मौलाना मोहम्मद वासिल साहब अल हुसैनी प्रबंधक मदरसा जहीदिया फैज़ ए कामिल में तमाम मेहमानों का धन्यवाद किया इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद वासिफ काउंसलर जमीयत यूथ क्लब मौलाना मोहम्मद मुनव्वर मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम तीतर वाडा कारी मोहम्मद अरशद पुत्र कारी दिलशाद तीतरवाड़ा कारी एहसान मौलाना तहसीन बसेडा मौलाना मोहम्मद अफसर प्रबंधक बड़ा मदरसा भूरा चौधरी तहसीन प्रधान चौधरी साजिद चौधरी आरिफ चौधरी जाहिद हाजी यूसुफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments