14वीं पुण्यतिथि पर स्मरण किये गए वरिष्ठ पत्रकार शरीफ अहमद मंसूरी


कैराना। वरिष्ठ पत्रकार शरीफ अहमद मंसूरी को उनकी 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा से स्मरण किया गया। इस दौरान परिजनों ने कुरान खानी करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं, पत्रकार संगठन कैराना के कलमवीरों द्वारा भी दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
शनिवार को कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी वरिष्ठ पत्रकार शरीफ अहमद मंसूरी की 14वीं पुण्यतिथि थी। विगत 28 जून 2012 को 68 वर्ष की आयु में ह्रदयघात के चलते उनका निधन हो गया था। इस दौरान दिवंगत पत्रकार के परिजनों के द्वारा कुरान खानी करके उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। वहीं, पत्रकार संगठन कैराना के कलमवीरों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत पत्रकार को श्रद्धा के साथ स्मरण किया। विदित रहे कि दिवंगत पत्रकार शरीफ अहमद मंसूरी कैराना के वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली के पिता थे।

Post a Comment

0 Comments