परिजनों ने किया था विदेश मंत्रालय से संपर्क, वाट्सऐप पर मांगी गई युवक की जानकारी।
पिछले पांच दिन से ईरान के अब्बास बंदरगाह के पास ठहरा है कैराना का क़ायम मेहंदी,
कैराना। इजराइल—ईरान युद्ध के बीच ईरान के अब्बास बंदरगाह पर फंसे कैराना निवासी कायम मेहंदी के बारे में विदेश मंत्रालय ने वाट्सऐप पर जानकारी मांगी है। विदेश मंत्रालय से युवक के परिजनों ने संपर्क किया था। परिजनों को मंत्रालय ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
कैराना । नगर के मोहल्ला अंसारियान सिदरयान निवासी अध्यापक वसी हैदर साकी का 25 वर्षीय पुत्र कायम मेहंदी छह मई को फ्लाइट द्वारा दुबई गया था। कायम मेहंदी ने मर्चेंट नेवी का कोर्स कर रखा था तथा मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए गया था। कायम मेहंदी के पिता वसी हैदर साकी ने बताया कि आठ दिन दुबई में रूकने के बाद एजेंट ने उसे पानी के जहाज से ईरान भेज दिया था। उसका बेटा ईरान के अब्बास बंदरगाह पर ठहरा हुआ था। इसी दौरान युद्ध छिड़ गया तथा ईरान की आर्मी ने उसके बेटे को बंदरगाह के पास ही एक कमरे में रहने के लिए भेज दिया था। पांच दिन पहले बेटे से बात हुई थी। बेटे ने बताया कि चारों ओर डर का माहौल बना हुआ है।अब देखना है कि युवक कब तक सकुशल घर लोटे गा।
0 Comments