सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ग्रामीण गम्भीर घायल, रेफर


कैराना। हरियाणा में रिश्तेदारी में गया ग्रामीण नेशनल हाइवे पर बाइक की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण को चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया है।

सोमवार को क्षेत्र के गांव मामौर निवासी जयपाल बाइक पर सवार होकर पानीपत रिश्तेदारी में हुई मौत के गम में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाइवे-709एड़ी पर स्थित हरियाणा के गांव कुराड़ के निकट पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से ग्रामीण घायल हो गया। मामले की सूचना पर घायल ग्रामीण के परिजन मौके पर पहुंचे तथा उसे उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


Post a Comment

0 Comments