अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार


कैराना। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 315 बोर के अवैध तमंचा व एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को कैराना कोतवाली पुलिस नगर क्षेत्र में सुरक्षा एंव शांति के दृष्टिगत गश्त पर थी कि इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे टोका तो वह फरार होने का प्रयास करने लगा,लेकिन पुलिस ने उसे से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम व पता इन्तिज़ार पुत्र लियाकत निवासी गांव गंदराऊ बताया है।पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर चालानी कार्रवई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments