कैराना । पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की है।
मंगलवार को कैराना कोतवाली पुलिस नगर क्षेत्र में सुरक्षा एंव शांति के दृष्टिगत गश्त पर थी कि गोगवान बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने इस व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो वह जंगल के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे सीता की ट्यूबवेल के पास से दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 13 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।पकड़े गए युवक ने अपना नाम व पता अरशद उर्फ काला पुत्र शब्बीरा निवासी गांव गोगवान बताया है।पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालानी कार्रवाई करते हुए उसे न्ययालय के समक्ष पेश किया,जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है।
0 Comments