नकली कीटनाशक और खाद की बिक्री पर भाकियू में रोष



कैराना : भाकियू के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर नकली कीटनाशक और खाद की बिक्री पर रोष व्यक्त किया गया। किसानों की भूमि को बंजर करने वाले केमिकल पर जल्द अंकुश नहीं लगने पर पंचायत करने का निर्णय लिया गया।  

नगर के मोहल्ला आलकला निवासी किसान मेहन्द्र के आवास पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन जिला महासचिव चौधरी इरफान तोमर द्वारा की गई। उन्होंने किसानों की समस्या को उजागर करते हुए कहा कि छुट्टा पशु खेतों में घुसकर फसलों को खा रहे है। वही नकली कीटनाशक और खाद की बिक्री पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने प्रशासन से अभियान चलाकर नकली कीटनाशक और खाद की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। सभी समस्याओं से किसान परेशान है। जिनका शीघ्र निराकरण कराया जाए। किसानों की समस्या का समाधान नहीं होने पर जल्द सामूहिक निर्णय पर पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भाकियू नेता इनाम चौधरी, असफाक, शराफत, परवेज, जावेद, सलमान, सोनू, जबरदीन, अरशद आदि मौजूद रहें। 

----

Post a Comment

0 Comments