कैराना : नगर पालिका परिषद की अनदेखी के चलते नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल होती चली जा रही है। नगर के पानीपत मार्ग पर स्थित नाले में अटी गंदगी के चलते मच्छरों का जन्म हो रहा है। वही मुख्य मार्ग पर लगे ढेर दूर से ही दिखाई देते है।
नगर पालिका सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। नगर के ज्यादातर इलाकों में कचरा उठाने के नाम पर खानापूर्ति के चलते जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। शहर के प्रमुख बाजार-मोहल्लों और चौराहों
पर कचरे के ढेर लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही राहगीरों और वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कचरे के ढेरों से आती बदबू लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रही है। वहीं, कचरे के ढेर के आसपास आवारा जानवरों का जमघट लगा होने से हादसों की संभावना भी बनी रहती है। वही नगर के पानीपत मार्ग पर नाले में जमी गंदगी व मुख्य मार्ग पर मौजूद कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था के दावों की पोल खोल रहे है। दूसरी ओर नगर में स्थित केनरा बैंक के निकट खुला पड़ा नाला गंदगी से अटा हुआ है। जिससे प्रतीत हो रहा हैं कि नालों में जमा कूड़ा करकट निकासी को भी प्रभावित कर रहा है।
--
किनारो पर पड़े गंदगी के ढेर, स्वच्छता को लगा रहे पलीता
नगरपालिका की ओर से सर्वाधिक बजट साफ सफाई के लिए शाशन से आवंटित होता है। लेकिन यहां नगर की एंट्री ही कूड़े के ढेरों से होती दिखाई देती है। जिस नगर के आकर्षण, पर्यावरण व व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। वही पालिका स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रही है।
--
इन्होंने कहा
सफाई लिपिक रविंद्र कुमार का कहना है कि जल्द मार्ग के किनारे पड़ी गंदगी को साफ करा दिया जाएगा।
-- -
0 Comments