कैराना। राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एड़ी पर गाँव पंजीठ के सामने डिवाइडर के बीच बने कट को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर किसान मजदूर भारतीय संगठन ने ज़िलाधिकारी शामली को शिकायती पत्र भेजा है।
बुधवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन के तहसील अध्यक्ष कारी जुनैद ने डीएम शामली अरविंद चौहान को शिकायती पत्र भेजा है। बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एड़ी पर डिवाइडर के बीच लगे कट को पत्थर आदि लगाकर बंद कर दिया गया है। रास्ता बंद होने के कारण पंजीठ के ग्रामीणों के सामने समस्याएं खड़ी हो गई हैं। आगे बताया गया है कि पंजीठ के ग्रामीणों को कैराना जाने के लिए कई किलो मीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है,जबकि पूर्व में यह कट खुला हुआ था। कैराना व गाँव रामडा आदि स्थानों पर जाने के लिए ग्रामीण आसानी के साथ नेशनल हाइवे को पार करके निकल जाते थे। कट बंद होने से जहाँ ग्रामीणों को समस्याएं होती हैं,वहीं स्कूल जाने वाले छात्र एंव छात्राओं को भी कई किलो मीटर का चक्कर काट कर स्कूल जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे कट को पुनः खोलने की मांग की है।शिकायती पत्र अफसर,संदीप,राजेश,फरमान,फुरकान व तसव्वर आदि के हस्ताक्षरयुक्त है।
0 Comments