बोर्ड बैठक में सभासद ने शिकायत कर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की,


कैराना : कुत्तों व बंदरों के आतंक से नगरवासी काफी परेशान हैं। कुत्तों के झुंड से परेशान मोहल्लेवासियों को निजात दिलाने के लिए सभासद ने चेयरमैन व इओ को शिकायती पत्र देकर नगर में आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलवाने की भी मांग की है। आरोप है कि पालिका प्रशासन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं देरहा है।

शनिवार को नगरपालिका परिषद कैराना में आयोजित बोर्ड बैठक में वार्ड 15 के सभासद शगुन मित्तल ने चेयरमैन शमसाद अंसारी व इओ समीर कश्यप को शिकायती पत्र सौप कर बताया कि आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। खूंखार कुत्ते किसी न किसी व्यक्ति अथवा बच्चों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर देते हैं। वही घरों की छतों पर बंदरों के झुंड रहते है। जिस कारण मकानों की छतों पर महिलाओं व बच्चों का जाना दूभर हो गया है। जिस कारण घरों में लोग भयभीत रहते है। वही पालिका प्रशासन की ओर से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। वही सभासद शगुन मित्तल ने पत्र देकर नगर में गगनचुंबी राष्ट्रध्वज लगवाने की मांग की गई। वही देवी मंदिर तालाब पर सुबह सायं घूमने जाने वाले लोगों के लिए ओपन जिम की सुविधा स्थापित करने की आवाज उठाई। 

--

Post a Comment

0 Comments