वार्ड 15 के सभासद शगुन मित्तल ने बोर्ड बैठक में उठाई विभिन मांगे,


कैराना। नगर पालिका वार्ड 15 के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने बोर्ड बैठक में अपनी विभिन मांगे उठाई है।

शनिवार को नगर पालिका में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चेयरमैन शमशाद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप से शिकायती पत्र देकर वार्ड 15 से पालिका सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने पूर्व बोर्ड बैठक में उठाई गई मांगों को फिर से उठाया है। जिनमें उन्होंने नगर के प्राचीन बाला सुंदरी मंदिर तालाब पर सौंदर्य करण,पीने के पानी के लिए आरओ मशीन,ओपन जिम बनाये जाने,नगर में गगन चुम्बी तिरंगा लगाये जाने व पूर्व में बोर्ड बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रस्ताव पर कहा कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद भी नगर में कही भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये नहीं गए हैं। नगर में जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग की हैं। सभासद ने पूर्व बोर्ड बैठक में नगर में फैल रहे आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को फिर से उठाते हुए कहा आवारा कुत्तों का आतंक नगर में इतना बढ़ गया है कि खूंखार कुत्ते किसी न किसी व्यक्ति तथा बच्चे पर हमला कर उन्हें जख्मी कर रहे हैं। वही बंदरों के झुंड घरों की छतों पर बैठे रहते हैं जिस कारण अपने घरों की छतों पर महिलाओं व बच्चों का जाना दुबर हो गया है। वही बंदर आए दिन लोगों का नुकसान तक कर रहे हैं। सभासद ने कहा कि पूर्व पालिका अधिवक्ता प्रदीप जैन पिछले कई वर्षों से पालिका को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। परंतु पूर्व बोर्ड बैठक में अधिवक्ता को हटाए जाने को लेकर दिया गया प्रस्ताव अस्वीकृत किया गया था। इसके बावजूद भी उन्हें बिना वेतन दिए हटा दिया गया है। जो कि पालिका अध्यक्ष की हठधर्मिता हैं। उन्होंने पालिका के पूर्व अधिवक्ता प्रदीप पुणे पालिका अधिवक्ता नियुक्त करने के साथ-साथ उनका बकाया वेतन दिया जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments