कैराना : एसडीएम के निर्देश पर पांच सदस्य टीम ने गांव में पहुँचकर बंदर को केले में नशीली दवाई खिलकर कब्जे में ले लिया। बंदर के पकड़े जाने के बाद महिलाओं व बच्चों ने राहत की सांस ली। वही बंदर पकड़े जाने के बाद दहशत समाप्त हो गई।
गत सप्ताह पूर्व ब्लाक क्षेत्र के गांव ऐरटी में एक बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत फेल गई थी। गत पांच दिन पूर्व बंदर ने लगभग बीस बच्चों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था। बंदर के खिलाफ ग्रामीणों ने पंचायत कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई थी। सोमवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने तत्काल ग्रामीणों को बंदर के आतंक से निजात दिलाने के लिए पांच सदस्य टीम भेज कर बंदर को पकड़ वाया गया। वही टीम ने बंदर को केले मे नशीली दवाई खिलाकर मकान की छत पर पकड़ लिया। उंसके बाद उसे बोरी में बांधकर क्षेत्र में स्थित नहर पर छोड़ा गया। टीम की कार्रवाई के दौरान गांव की महिलाएं व बच्चें बंदर को देख रहें थे। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। वही बंदर से छुटकारा दिलाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश भारद्वाज व अश्वनी शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम का आभार व्यक्त किया।
----
0 Comments