अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के संबंध में विशेष अभियान की तिथि पर आज विधानसभा वार विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित बीएलओ से बूथवार मुख्य मतदाता, दिव्यांग मतदाता व 80+मतदाताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सत्यापन करने के निर्देश दिए। मतदेय स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ से फार्म 06,फॉर्म 07 के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि आयोग के निर्देश है कि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए उसका नाम मतदाता सूची में ऑफलाइन या ऑनलाइन फॉर्म भरकर सूची में जरूर शामिल करा लें। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें और मतदाता सूची में व्याप्त गलत एंट्री को दूर किया जा सके।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा कैराना में उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखू पुरा,उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंगोखेडी व चो० मान सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कंडेला में मतदेय स्थलों का भ्रमण किया।भ्रमण के समय विधानसभा कैराना में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव संबंधित तहसीलदार अर्जुन चौहान,नायब तहसीलदार राहुल सिंह के अलावा निर्वाचन कार्यालय से राकेश कुमार व अंशुल मौजूद रहें।
0 Comments