कैराना।पब्जी गेम खेलने को लेकर हुई कहा सुनी के बाद गाँव मवी में घर में घुसकर महिला को गोली मार दी। बाद में पथराव में नाबालिग सहित चार घायल हो गए।गंभीर अवस्था के चलते घायल दोनों महिलाओं को मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रविवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे गांव मवी निवासी सालिम पुत्र कासिम अपने परिवार के साथ खेत पर गया हुआ था,जहां मज़दूरी के लिए कुसुम(30)पत्नी रविन्द्र उर्फ राणा भी गई हुई थी। मज़दूरी पूरी करके कुसुम सालिम के घर गई हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान अरमान पुत्र सलीम अपने भाई फ़िरोज़ व अन्य लोगों को साथ लेकर सालिम के मकान में घुस गया और आते ही गोली चला दी। इस दौरान गोली कुसुम को जा लगी और वह गंभीर घायल हो गई। दबंगों का दुस्साहस देखिए उन्होंने बाद में सालिम के परिवार पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ज़फर(60)पुत्र शरफू,बुगली (30) पत्नी मेहरबान व समद(10) पुत्र वाजिद घायल हो गए। चार घायलों में से मात्र दो महिलओं को ही उपचार हेतु सीएचसी पर लाया गया है,जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते दोनों महिलाओं को मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत भारी पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घटना के संबन्ध में जानकारी जुटाई।बताया जाता है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक युवक को हिरासत में भी ले लिया है और बाकी की तलाश जारी है।घटना के संबंध में सालिम पुत्र कासिम निवासी गांव ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
---- --
चौकी इंचार्ज की लापरवाही आई सामने
चार दिनों से सुलग रही रंजिश की चिंगारी को चौकी इंचार्ज राजेन्द्र ने शांत नहीँ किया।अगर समय रहते चौकी इंचार्ज सख्त कदम उठा लेते तो आज दबंग गांव मवी में गोली चलाने का दुस्साहस न करते। चौकी इंचार्ज की लापरवाही के कारण महिला को गोली लग गई और पथराव में कई लोग घायल हो गए।पूर्व में दी गई तहरीर पर पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में नही ला पाई। परिणामस्वरूप दबंगों के हौसले बढ़ते चले गए।
------
इन्होंने कहा
गाँव मवी में पब्जी गेम खेलते समय बच्चो में कहा सुनी के बाद दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
बिजेंद्र सिंह रावत
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना
0 Comments