कैराना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफतार कब्जे से अवैध छूरा बरामद।



 कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई राधेश्याम भारती ने पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब/अवैध हथियार की बरामदगी/निर्माण/तस्करी/ में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत एक आरोपी
मुस्ताक पुत्र नवाबूद्दीन नि0 नंगलाराई थाना कैराना जनपद शामली को गिरफतार कर चालान कर दिया।

Post a Comment

0 Comments