कैराना : एएसपी ओपी सिंह ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गुरुवार की देर रात्रि एएसपी ओपी सिंह कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली कार्यालय, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, भोजनालय व पुलिसकर्मियों के बैरक में निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की भी जांच की। इसके अलावा कोतवाली परिसर में स्थित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का जायजा लिया वहाँ मौजूद रिकॉर्ड का अवलोकन कर महिला पुलिसकर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह मौजूद रहे। उसके उपरांत नगर के मुख्यमार्ग पर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के मुख्यद्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक कर एएसपी ओपी सिंह ने ड्यूटी के समय पूर्णतः अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
0 Comments