पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 490 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 50,000/- रूपये) बरामद।



 कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई नीरज कुमार ने पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के तहत एक मादक पदार्थ तस्कर को 490 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 50,000/- रूपये) सहित गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने आरोपी तस्कर
इस्लाम पुत्र हमीद निवासी मौ0 अंसारयान कस्बा व थाना कैराना का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम वीर सिंह ने बताया कि आरोपी तस्कर पर पूर्व में भी कैराना कोतवाली पर मुकदमें दर्ज हैं।

Post a Comment

0 Comments