कैराना : भगवान महावीर जयंती जैन समाज ने धूमधाम के साथ मनाई। इस अवसर पर नगर में बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों सहित झांकियों को शामिल कर भगवान महावीर की रथ यात्रा निकाली गई।
सोमवार को नगर में जैन समाज की ओर से भगवान महावीर जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़े जैन मंदिर से रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जो छोटे जैन मंदिर व निर्मल चौराहे से होते हुए पुनः बड़े जैन मंदिर पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान रथ में भगवान महावीर विराजमान रहें।वहीं 1008 कलशियों से उनका जन्माभिषेक किया गया। रथ पर अशोक कुमार, पारस जैन मौजूद रहें। सारथी के रूप में दीपक कुमार, वैभव कुमार जैन मौजूद रहें। वहीं रविवार की रात्रि जैन मंदिर में जैन समाज की ओर से संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका संचालन निधि जैन द्वारा किया गया। इस दौरान छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश कर संदेश दिया। शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए एसडीएम शिवप्रकाश यादव को नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपुल जैन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वही एसडीएम द्वारा आरती में भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात रहा। वही नगर पालिका की ओर से विशेष साफ सफाई का प्रबंध किया गया।
----
0 Comments