कैराना : भास्कर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड पाठ्यक्रम में प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास हेतु वर्तमान समय में बीमारियों के बढ़ते प्रकोप से कैसे प्राथमिक उपचार द्वारा सावधानी पूर्वक जीवन की सुरक्षा की जा सकती है, इस संबंध में चर्चा कर प्रयोगात्मक रूप से टिप्स प्रदान किए गए।
मंगलवार को नेशनल हाइवे 709 एड़ी पर स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन भास्कर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डा अमितेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डा अजय बाबू शर्मा व आरोग्य हॉस्पिटल के प्रबंधक डा मीनाक्षी रहें। अपने संबोधन में डा मीनाक्षी ने उपस्थित सभी महिला प्रशिक्षुओं को महिलाओं के रोगों व निदानो सहित सचेत रहने व देखभाल के टिप्स दिए। डा धर्मेश वर्मा ने शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता पर बल देते हुए फिजियोथैरेपी संबंधित व लीच थेरेपी के फायदों के संबंध में ओर ब्रीथिंग
टेक्नोलॉजी,बेहोशी ,फैक्चर , करंट लगने पर व हर्ट अटैक आने पर तुरंत प्राथमिक उपचार के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। रोगी को सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस में कैसे सुरक्षित पहुंचाया जा सकता है।ऐसे गंभीर विषय पर विस्तार से अनेकों टिप्स देकर अत्यंत आवश्यक कौशल विकसित करने का प्रयास किया गया। डा अजय बाबू शर्मा ने आज के सत्र के महत्व को वर्णित कर कोरोना काल से जोड़ते हुए बताया कि अगर छात्र शारीरिक शिक्षा व प्राथमिक उपचार से भलीभांति परिचित होंगे तो आने वाले किसी भी संकट के समय में सामाजिक संकट की स्थिति को संभाल पाने में समर्थ रहेंगे। उन्होंने विपत्ति के समय शिक्षकों व छात्र- छात्राओं को बढचढ कर समाजहित में कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान संदर्भ प्रदाता फिजियोथेरेपिस्ट व लीज थेरेपी एक्सपर्ट डा धर्मेश वर्मा, नीरज पांचाल, अंजलि व चांद वीर उपस्थित रहे।
----
0 Comments