कार्यशैली में लाएं सुधार लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसडीएम


- एसडीएम ने लेखपालों व कानूनगो के साथ बैठक कर दिए निर्देश

कैराना। एसडीएम ने लेखपालों व कानूनगो के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यशैली में सुधार लाने एवं राजस्व कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

   मंगलवार शाम एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने तहसील सभागार में समस्त लेखपालों एवं कानूनगो के संग बैठक आयोजित की। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित शिकायती पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे शिकायतकर्ताओं को भटकना न पड़े। उन्होंने खसरा फीडिंग व कुर्रों से संबंधित मामलों की समीक्षा की। एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में तालाबों के साथ-साथ अन्य सरकारी जमीनों तथा शत्रु संपत्ति के कब्जों को चिह्नित करें, जिनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी लेखपाल के पास में कोई प्राइवेट व्यक्ति कार्य करता न मिलें। इसके अलावा कार्य में लापरवाही न बरतें। यदि ऐसा पाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार गौरव सांगवान व रजिस्टार कानूनगो सुरेशपाल शर्मा आदि मौजूद रहें।

---

Post a Comment

0 Comments