कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना का जितेंद्र कुमार मिश्र खण्ड विकास अधिकारी कैराना द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय सभी अध्यापक अपनी कक्षाओ मे पढ़ाते मिले । विद्यालय मे रसोईघर, शौचालय, कक्षा कक्षाओ और प्रांगण की स्वछता बेहतर मिली । मिड डे मिल मिनू मानक के अनुसार बना मिला । उपस्थित बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर मिली । विद्यालय का वातावरण सुंदर और मनमोहक मिला । विद्यालय की कक्षाओ मे टी0 एल0 एम0 और पुस्तकालय और मल्टी हैंड वाश कॉर्नर अपने आप मे यूनिक है । कुछ चीजो में प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना प्राइवेट पब्लिक स्कूलो को भी मात देता है । इसके लिए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी और उनकी टीम वास्तव मे बधाई की पात्र है ।
0 Comments