आज बुधवार को दुर्गा अष्टमी देवी पूजन व कन्या पूजा को लेकर कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्तागण,



 कैराना।जिला बार एसोसिएशन शामली एट कैराना की एक आवश्यक मीटिंग जिला बार भवन कैराना में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता श्री राजेन्द्र प्रसाद अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कैराना द्वारा की गई और जिसका संचालन श्री आलोक चौहान महासचिवद्वारा किया गया। कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 29-03-2023 को दुर्गा अष्टमी है और अधिक्तर अधिवक्तागण व वाद कारीगण देवी पूजन व कन्या पूजन में व्यस्त रहने के कारण कचहरी परिसर में उपस्थित नहीं होगें ऐसी दशा में न्यायालयो में कार्य सुचारू रूप से होना संभव नहीं है।

सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 29-03-2023 को बार एसोसिएशन केराना के समस्त अधिवक्तागण कैराना स्थित न्यायालय में कार्यो से विरत रहेगें और आवश्यक कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगा।

Post a Comment

0 Comments