स्कूल में घोषित किया गया गृह परीक्षा परिणाम


कैराना : सेन्टआरसी साइंटिफिक कॉवेन्ट स्कूल में कक्षा 3 से 9 व 11 का गृह परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। 


मंगलवार को स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित होने एवं अंक तालिका पाकर छात्र छात्राएँ खुशी से झूम उठे। प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 3 में आशीष कुमार व अवनी चौहान प्रथम, अथर्व व आहिल द्वितीय, वंश व इनाया तृतीय, कक्षा 4 में मनुदेव व सिद्धि प्रथम, सारिक व जीया द्वितीय, जीया मेहदी व अवनी तृतीय, कक्षा 5 में शरद व नव्या प्रथम, शाहजेब व उर्वशी द्वितीय, लक्ष्य व रिंदा तृतीय, कक्षा 6 में अर्पणा प्रथम, मिन्जा द्वितीय आदित्य तृतीय, कक्षा 7 में निशान्त व हिमांशी प्रथम, उमर हमजा व वासु द्वितीय, मयंक व अक्षिता तृतीय कक्षा 8 में उनजा प्रथम, अर्णव द्वितीय, तन्वी तृतीय, कक्षा 9 में आर्यन, उज्ज्वल, सलोनी व ईसा प्रथम, दीपक, अनंत व शगुन द्वितीय, शक्ति, जैद हसन व अन्नू तृतीय, कक्षा 11 में विज्ञान वर्ग में रीया व अदिति प्रथम,आस्था व कन्हैया द्वितीय, लंबी व जीवा तृत्तीय, वाणिज्य वर्ग में यादिका प्रथम, नबा द्वितीय आर्यन भारती तृतीय स्थान पर रहे। सभी सफल छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएँ दी। विद्यालय डायरेक्टर यशपाल पंवार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ एवं आर्शीवाद देते हुए कहा कि आगामी सत्र में अनुशासन में रहते हुए परिश्रम एवं लग्न से अध्ययन करें तथा इस सत्र में महसूस हुई कमियों को दूर करने का प्रयास करें। इस अवसर पर अमित गर्ग, आदित्य सिंह, लोकेन्द्र सिंह, विवेक चौहान, मोहित गर्ग, अमित तोमर, अजेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, सचिन शाहरूख इमरान अली. प्रदीप कौशिक, लीना ममता, राजेश, पूजा मीनाक्षी, सध्या शर्मा, प्रियका, मरियम, रेणु नेहा, उषा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

----

Post a Comment

0 Comments