*बाबरी विध्वंस बरसी को लेकर SP ,सीओ कैराना ने किया पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च।*


सलीम फ़ारुकी कैराना।

कैराना:बाबरी विध्वंस बरसी को लेकर एसपी ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया। एसपी ने बाजारों में व्यापारियों व आमजन से बातचीत की तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील। एसपी ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था में किसी ने खलल डालने की कोशिश की तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 मंगलवार 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस बरसी है।सोमवार की शाम एसपी अभिषेक झा ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ कैराना कस्बे के चौक बाजार, शामली बस स्टैंड, बेगमपुरा बाजार, जोड़वा कुआं , मीना मार्केट , पट्टो वाला, इमाम गेट, बिसातियान आदि स्थानों पर पैदल मार्च किया। एसपी अभिषेक झा ने कहा कि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था में खलल न आए अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। नगर निकाय चुनाव को लेकर एसपी ने कहा कि जो गैर जमानती वारंट में वांछित है उनकी लगातार गिरफ्तारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जो भी शस्त्र धारक हैं उनका सत्यापन किया जा रहा है। शस्त्र जमा कराने के लिए सूची तैयार की जा रही है। एसपी ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए गुंडा तत्व व हिस्ट्रीशीटरों पर अभियोग दर्ज है उसके आधार पर पाबंद कराया जा रहा है ताकि निष्पक्ष रुप से चुनाव संपन्न हो। बाबरी विध्वंस बरसी को लेकर एसपी कहा कि ड्रोन कैमरे से जनपद में निगरानी की जाएगी। पर्याप्त फोर्स लगाई जाएगी। जोनल व सेक्टर टीमें लगाई जाएंगी एसपी ने कहा कि पूरे जनपद को चार जोन में बांटा गया है हर जोन एक एक सिओ मॉनिटरिंग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments