अनारक्षित सीट हुई सीट कैराना अब नगर पालिका परिषद सीट पर कोई भी आज़मा सकता अपनी किस्मत।



सलीम फ़ारुकी कैराना।

 पिछले दिनों से चल रही अटकलों पर लगा विराम।


कैराना । सोंमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी है, जहां शामली जिले की तीनों नगर पालिका सीटों को अनारक्षित घोषित किया गया है। जिन पर कोई भी चुनाव लड़ सकता है, आरक्षण सूची में इसे सामान्य वर्ग के लिए घोषित कर दिया गया है।


       उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 7 दिसंबर के बाद जारी होने जा रही है, जिसके लिए सभी दावेदार जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं, इसी बीच तीन दिन पहले वार्ड की आरक्षण सूची जारी कर दी गई थी , आज सोमवार को नगर पालिका और नगर पंचायत आरक्षण सूची जारी कर दी गई है, जिसमे शामली, कैराना और कांधला नगर पालिका परिषद सीट को सामान्य घोषित कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति इस सीट पर चुनाव लड़ सकता है। 

मंत्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि शामली, कैराना और कांधला में सामान्य प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। 

 शामली जिले की नगर पंचायतों में ऊन महिला, बनत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा थानाभवन, एलम, जलालाबाद, गढ़ी पुख्ता व झिंझाना सामान्य घोषित की गयी हैं। अब करना होगा चुनाव की तिथियों का इंतजार।

Post a Comment

0 Comments