जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज जनपद में अपने शीतकालीन भ्रमण के अन्तर्गत तहसील ऊन का विस्तृत निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण में सर्वप्रथम जिलाधिकारी जसजीत कौर व अपर जिला अधिकारी शामली श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा न्यायालय उपजिलाधिकारी ऊन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कॉज सूची के अनुसार न्यायायल वाद पत्रावलियां मौजूद पायी गयी तथा धारा-24 एवं राजस्व संहिता की धारा-116 के पुराने वादों को दिन प्रतिदिन तिथि नियत करते हुए निस्तारण के कडे निर्देश दिये गये।निरीक्षण के क्रम में डीएम व एडीएम द्वारा न्यायलय तहसीलदार ऊन निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर धारा 67 की 111 पत्रावलियां व धारा 34 / 35 के 67 वाद विचाराधीन पाये गये तथा विगत माह नवम्बर में धारा 67 के निस्तारित वादों में हर्जाना वसूली की प्रगति का अवलोकन किया गया जो असंतोषजनक पाया गया। इस सम्बन्ध में तहसीलदार ऊन को कड़े निर्देश दिए गये कि धारा 67 के वादों में निस्तारण उपरान्त मौके पर बेदखली की कार्यवाही शतप्रतिशत करते हुए आरोपित वसूली उपरान्त पत्रावली अभिलेखागार में संचित की जाये।निरीक्षण के समय अधिकारियों द्वारा नायब तहसीलदार ऊन के न्यायालय में धारा 34 की विवादित एवं अविवादित पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया, विवादित पत्रावलियों में धारा-34 की 12 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन पायी गयी। जिसमें संबंधित को अविवादित नामान्तरण वादों में नियत तिथि पर निस्तारण के आदेश तथा पोर्टल पर अद्यतन करने के कठोर निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय रजिस्ट्रार कार्यालय के अन्तर्गत लेखपालों की सेवा पुस्तिका,मत्स्य पालन आवंटन पंजिका तथा शत्रु सम्पत्ति रजिस्टर एवं उपनिबन्धक कार्यालय ऊन से पोर्टल पर प्राप्त वादों की सवालखानी एवं न्यायालयवार वादों का आवंटन तथा इश्तेहार आम निर्गत कराने की स्थिति को देखा गया। जिसमें मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगों को अविवादित वादों को निर्धारित समय के अन्दर सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिये गये तथा निस्तारण उपरान्त अमलदरामद, पोर्टल पर किये जाने एवं पत्रावलियों को अभिलेखागार में संचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि कोई भी वाद पत्रावली निस्तारण उपरान्त कार्यालय में पाये जाने की शिकायत पर सम्बन्धित के उत्तरदायी हेतु उपजिलाधिकारी ऊन को निर्देशित किया गया।निरीक्षण के समय मतदाता पंजीकरण कक्ष के निरीक्षण में प्रारूप 6, 7, 8 की फिडिंग असंतोषजनक पायी जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा आगामी दो दिन में समस्त दावों की फीड किये जाने हेतु वी० आर० सी० सहायक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय भूलेख कम्प्यूटर कक्ष में वाद पत्रावलियों के आदेशों को पोर्टल पर निस्तारण उपरान्त तत्काल फिडिंग के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान तहसील भवन में सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा मुख्य देय, एवं विविध वसूली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी,भूमि विकास बैंक की वसूली असंतोषजनक होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा अभियान चलाकर बड़े मांगपत्रों को वसूलने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय राजस्व अभिलेखागार के अन्तर्गत ग्राम खेडकी के बस्ते का निरीक्षण किया गया। जिसमें समस्त अभिलेख बस्ता सूची के अनुसार पाये गये। जिसपर संतोष व्यक्त किया गया।निरीक्षण के समय राजस्व अभिलेखागार में सफाई हेतु कडे निर्देश दिये गये तथा अभिलेख नकल आदि के लिए बाहर ले जाने हेतु रजिस्टर रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अपने अपने पटलों पर पेशकार विनय कुमार, राजस्व लिपिक दुष्यन्त राणा, एम० जे० श्रीमती सोनिया, रजिस्ट्रार कानूनगों लोकेश कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।निरीक्षण के समय श्री संतोष कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शामली, सुश्री निकिता शर्मा उपजिलाधिकारी ऊन, भोपाल सिंह सैनी तहसीलदार ऊन व सचिन कुमार नायब तहसीलदार ऊन उपस्थित रहे।
0 Comments