आरटीओ शामली द्वारा रात को अभियान चलाकर खनन में चल रहे ओवर लोड वाहनों को किया सीज

शामली : क्षेत्र में ओवरलोड तथा बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार की रात 2 बजे एक बड़ी कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) शामली की एक टीम ने एआरटीओ रोहित के नेतृत्व में पुलिस बल की सहायता से एक अभियान चलाकर कई खनन में चल रहे हैं खनन में चल रहे ओवरलोड वाहन सीज किए गए। विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र के झिंझाना थाना क्षेत्र में की गई । आरटीओ शामली द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कसे गए शिकंजे से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया

बता दें कि क्षेत्र में इस समय ओवरलोड वाहनों की भरमार है। ऐसे में यह वाहन सड़कों पर दौड़कर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। लेकिन इस संदर्भ में रोकथाम के लिए आरटीओ रोहित राजपूत ने मंगलवार रात 2बजे झिंझाना चौकी पर एक अभियान चलाकर खनन में चल रहे ओवर लोड वाहनों को सीज कर उन्हें पुलिस के कब्जे करवा दिया 

आरटीओ शामली द्वारा ओवरलोड वाहनों पर चलाए गए अभियान के क्रम में जिन वाहनों को आरटीओ के द्वारा पकड़ा गया है, उनका मौके पर ही सीज कर ई-चालान यानी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत चालान काटे गए। इनमें विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई
बता दें कि नवंबर महीने को पुलिस विभाग और आरटीओ द्वारा यातायात महीने के रूप में मनाया जाता है। पूरे महीने ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग संयुक्त रूप से और अलग-अलग रूप से यातायात महीने में कार्यक्रम करा कर लोगों को यातायात के नियम बताते हैं। बीते नवंबर महीने में ओवरलोडेड वाहन, बिना बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहनों और अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर आरटीओ शामली ने करीब 70 लाख रुपए का चालान काट कर जुर्माना वसूला और ट्रैफिक पुलिस ने करीब ₹56लाख जुर्माना वसूला जिसमें आरटीओ शामली रोहित राजपूत नंबर वन साबित हुए

Post a Comment

0 Comments