थाना थानाभवन पुलिस द्वारा चोरी/लूट की योजना बनाते 04 अन्तर्जनपदीय चोर किये गिरफ्तार

थाना थानाभवन पुलिस द्वारा चोरी/लूट की योजना बनाते 04 अन्तर्जनपदीय चोर किये गिरफ्तार, कब्जे से अवैध चाकू एवं चोरी करने के उपकरण बरामद ।
आज दिनांक 04.12.2022 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी/लूट की योजना बनाते 04 अन्तर्जनपदीय चोरों सरताज पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम तल्हेडी बुजुर्ग थाना देवबंद जनपद सहारनपुर शमीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम तल्हेडी बुजुर्ग थाना देवबंद जनपद सहारनपुर .रहमान पुत्र फतेहदीन निवासी ग्राम तल्हेडी बुजुर्ग थाना देवबंद जनपद सहारनपुर .महबूब पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम तल्हेडी बुजुर्ग थाना देवबंद जनपद सहारनपु को अवैध 02 चाकू व चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

Post a Comment

0 Comments