जिला न्यायायलय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।





सलीम फ़ारुकी कैराना।

 कैराना । जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में संविधान की शपथ दिलाई व विशेष संगोष्ठी व विधिक सहायता एवं जारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


शनिवार की प्रातः दस बजे जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में संविधान की शपथ दिलाई गई। वही सायं साढे चार बजे विशेष संगोष्ठी व विधिक सहायता एवं जारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारीगण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) मुमताज अली, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विद्युत) सुरेन्द्र कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (रेप एण्ड पॉक्सो) रेशमा चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (त्वरित) सीमा वर्मा, कैराना प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली विजय कुमार द्वितीय आदि न्यायिक अधिकारी व बार संघ के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, अशोक कुमार, ब्रहमपाल सिंह, इन्तजार, खडग सिंह व अन्य बार के वरिष्ठ अधिवक्तागण,वादकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
--

सेंट आरसी स्कूल में भी दिलाई गई शपथ 

नगर में स्थित सेन्ट आर सी साइंटिफिक कांवेन्ट स्कूल में संविधान दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने देश सुरक्षा सम्मान एवं अखण्डता की शपथ ली। विद्यालय डायरेक्टर यशपाल पंवार द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान अपनाया गया तथा 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया 15 अगस्त 1947 आजादी प्राप्ति के बाद भी अपनी संविधान व्यवस्था लागू होने से पूर्व ब्रिटिश शासन के अनुरूप ही देश की व्यवस्थाएँ चल रही थी। डा० भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में अपना संविधान बनाने के लिए एक समिति का गठन 26 नवम्बर को ही किया गया था। फलस्वरूप भारतवर्ष में प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय प्रधानाचार्य यशस्वी पवार ने छात्रों को देश एवं समाज सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments