शामली आज फिर दूसरी पाली में pet की परीक्षा देने आए दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने आये 02 फर्जी परीक्षार्थी व एक असल परीक्षार्थी गिरफ्तार, कब्जे से 02 आधार कार्ड, 02 प्रवेश पत्र एवं 01 छायाप्रति आधार कार्ड बरामद 
           आज दिनांक 16.10.2022 को जनपद शामली में बीएसएम स्कूल व वि0वि0 डिग्री कालेज में चल रही PET की प्रथम पाली परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी विकास पुत्र जयपाल निवासी शांतिपुरम गली नम्बर 03 नेहरू रोड थाना बडोत जनपद बागपत के स्थान पर देशराज पुत्र रामधारी निवासी ग्राम बुच्चाखेडा कैराना जनपद शामली तथा परीक्षार्थी गौरव खोखर पुत्र फेरूसिंह निवासी ग्राम धनान पट्टी थाना छपरौली देहात जनपद बागपत के स्थान पर अमित पुत्र दीपनारायण निवासी मौहल्ला मोहछानेशपुर थाना विधापति समस्तीपुर बिहार नामक संदिग्ध व्यक्तियो द्वारा परीक्षा देने के सम्बन्ध में सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा तहरीर दाखिल की गई । दाखिल तहरीर के आधार पर थाना आदर्श मण्डी शामली पर मु0अ0सं0 225/22 धारा 419/420/ 467/468/471/120बी भादवि व मु0अ0सं0 226/22 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि में अभियोग पंजीकृत कर 01 असल परीक्षार्थी/अभियुक्त तथा 02 फर्जी परीक्षार्थी/अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
 पुलिस अधीक्षक ऑ पी सिंह द्वारा बताया गया की गिरफ्तार अभियुक्त देशराज से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि यह ग्राम बुच्चाखेडा कैराना जनपद शामली का रहने वाला है और रेलवे मे रूडकी मे नौकरी कर रहा है तथा असल परीक्षार्थी विकास के स्थान पर पेट की परीक्षा देने आया था, जिसके बदले इससे 10 हजार रुपये का सौदा हुआ था, जिसके लालच में यह परीक्षा देने आया था । 
2. गिरफ्तार अभियुक्त अमित से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि यह पटना के भिकनापाडी राठौर मैथमैटिक्स से रेलवे की तैयारी कर रहा है यह असल परीक्षार्थी/अभियुक्त गौरव खौखर के स्थान पर पेट की परीक्षा देने के बदले 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था । 20 हजार रूपये के लालच में यह परीक्षा देने आया था । 

Post a Comment

0 Comments