आपको बता दें कि मामला जनपद शामली में ओवर लोडेड और माल ढोने वाले वाहनों यात्रियों को लाने ले जाने वाले वाहनों पर rto ने अभियान चलाकर आज कार्रवाई की है और लाखो रुपए का जुर्माना वसूल किया है जबकी पहले भी जनपद में पहले भी कई बार आरटीओ द्वारा वाहन चलाया गया है। लेकिन खनन में बेखोफ ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ते है और कई बार घटनाओं का कारण बनते है । जब कि उक्त मामले को लेकर कई बार सामाजिक संगठन व पीड़ितों ने अधिकरियों से कार्रवाई की मांग की है। लेकिन एक दो दिन में कार्रवाई होने के बाद ये ओवर लोडिड वाहन फर्राटा भरते दिखते है।
आज शामली आरटीओ रोहित राजपूत ने कार्रवाई की है। ओवर लोडिड वाहनों से 80 हजार रुपये का जुर्माना व बिना परमिशन यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों पर करीब 10 हजार का रुपया किया है। अब देखना है कि ये अभियान जनता के लिये कितना कारगर सबित होता है और ओवर लोडिड वाहनों पर अगर कार्यवजी निमानुसार रोजाना की जाती है तो दुर्घटना पर भी अंकुश लगेगा
0 Comments