सलीम फ़ारुकी कैराना
कैराना। कोतवाली पुलिस ने गांव बरनावी के जंगल में छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 140 लीटर कच्ची व अपमिश्रित शराब, 4420 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उनका चालान कर दिया है।
गत शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण, बरामदगी व तस्करी में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पर तैनात एसएसआई राधेश्याम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव बरनावी के जंगल में छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने अवैध रुप से चलाई जा रही शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 110 लीटर कच्ची व 30 लीटर अपमिश्रित शराब, 500 ग्राम यूरिया, लोहे के 11 ड्रम, दो डेक्ची, एक पतीला, लकड़ी व कोयले की गैस भट्टी तथा 3.15 कुंतल गुड़ के नौ बोरे बरामद हुए है। इसके अलावा मौके से मिले 4420 लीटर लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम व पता गुरदीप, हरप्रीत, सुरेन्द्र व जसवेन्द्र निवासीगण ग्राम बरनावी डेरा बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया है।
0 Comments