श्रद्धा से याद किये गए गांधी-शास्त्री, दी श्रद्धांजलि


कैराना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
   शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कोतवाली परिसर में सीओ अमरदीप मौर्य ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, पुलिसकर्मियों को निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। उधर, कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में गांधी-शास्त्री की जयंती के अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. योगेन्द्रपाल सिंह, डॉ. भूमेश कुमार, डॉ. नीतू त्यागी, डॉ. अजय बाबू शर्मा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. रामकुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रीनू, डॉ. आंचल यादव व डॉ. जितेंद्र कुमार विकल ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा, प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ में भी दोनों महापुरुषों को स्मरण करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। यहां पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राकेश सैनी, सहायक अध्यापिका रीता चौहान आदि उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments