- स्थानीय विधायक के द्वारा बाग लगाकर कब्जा किए जाने का आरोप
- जिला प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप
थानाभवन जलालाबाद में सरकारी चकरोड एवं कब्रिस्तान पर बाग लगाकर कब्जा किए गए सरकारी जमीन पर एसडीएम ने निशानदेही की। मामला स्थानीय विधायक से जुड़ा होने के कारण चर्चा का विषय बना है।
शामली एसडीएम विशु राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा जलालाबाद में सरकारी चकरोड का खसरा नंबर 3228 एवं कब्रिस्तान का नंबर 3229 सरकारी कागजों में दर्ज है। जिस पर बाग लगा कर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सरकारी चकरोड के .3070 हेक्टेयर एवं कब्रिस्तान के 0.348 हेक्टेयर रकबे को पैमाइश कर पूरा किया गया है। कब्रिस्तान एवं सरकारी चकरोड पर बाग लगाकर कब्जा किया गया था। कब्जा किए गई जगह पर झंडी लगाकर निशानदेही करा दी गई है। जानकारी के अनुसार कब्रिस्तान एवं चकरोड के बराबर में मौजूद बाग वर्तमान विधायक का है। मामला स्थानीय विधायक से जुड़ा होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 Comments