नगर की सामाजिक संस्था खिदमत ए अवाम समिति के द्वारा फ्री आँखों के कैम्प लगाया गया।



 केंप का शुभारंभ चौंकी इनचार्ज राहुल कादियान ने फीता काटकर किया ।


सलीम फ़ारुकी कैराना।


- शिविर कैंप में 270 मरीजों की हुई निशुल्क जांच।

कैराना । मंगलवार को खुरगान रोड पर कस्बे के सामाजिक संगठन खिदमत ए अवाम समिति के सौजन्य से एक फ्री आँखों के कैम्प का आयोजन किया गया। फ्री कैम्प का शुभारंभ कैराना इमाम गेट चौकी इनचार्ज राहुल कादियान के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया
फ्री कैम्प में 270 रोगियों की निशुल्क जांच और दवाई दी गयी व 65 लोगों को चश्मा दिया गया 
मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए 30 मरीज़ चयनित किये गये जिसमे 15 मरीज़ो को ए डी के जैन नेत्रालय खेकडा (बागपत) भेजा गया जिनका रहना खाना आना जाना सब निशुल्क होगा। 15 मरीज़ किसी अन्य बीमारी के कारण नही जा सके। 
खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष खलील फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्री मेडिकल कैम्प में ए डी के जैन नेत्रालय खेकडा बागपत की अनुभवी डॉक्टरों की टीम के द्वारा 270 मरीजों की जांच व दवा फ्री दी गई। फ्री मेडिकल कैम्प में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मरीजों की जांच की गई। 
इसी दौरान विशिष्ट अतिथि एसआई राहुल कादियान, और डाक्टरों की टीम का समिति के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
 इस मौके पर खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष खलील फरीदी, उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी, महासचिव अहसान सैफी, कोषाध्यक्ष ताजीम अहमद, सचिव अफसरुन अहमद, राशिद मेम्बर, मुस्तकीम फरीदी, डा जमाल सिद्दीकी, फारूख फरीदी, तालिब सिद्दीकी,तहसीन उर्फ कल्लू, नौशाद फरीदी,शादाब बागंवा, आशु शब्बाक, फिरोज खान,आदि मोजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments