शामली थाना बाबरी में धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों की बैठक का हुआ आयोजन


गंगा जमुनी तहजीब, हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दें शामली के सभी सम्मानित लोग: sho बाबरी

शामली : sdm शामली की  अध्यक्षता में आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत थाना बाबरी में सर्व समाज के धर्मगुरुओं व तहसील क्षेत्र के सभी संभ्रांत नागरिकों को आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत सरकार की नई गाइडलाइन से अवगत कराया और आने वाले त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

अवगत कराया कि लाउडस्पीकर की परमीशन लेने के बावजूद यह ध्यान रखें कि लाउड स्पीकर की आवाज परिसर के अंदर ही रहे। सामंजस्य बनाकर आने वाले त्योहारों को भाई चारे के साथ में मनाएं। किसी भी नागरिक को आपकी किसी भी गतिविधि से परेशानी नहीं होनी चाहिए।

कोई भी जुलूस आदि का आयोजन बिना अनुमति न करें। अनुमति लेने के साथ आपको शपथ पत्र भी देना होगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि अपराधी किस्म के लोग किसी भी हालत में बाहर नहीं रहेंगे। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कशाना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोई नई परंपरा न डाले। पुरानी परंपराओं के ही आयोजन की अनुमति तभी मांगे जब स्थिति आपके नियंत्रण में हो।

उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक अनुष्ठान सार्वजनिक जगह पर न करें जिससे किसी को कोई समस्या हो। Sdm शामली  ने कहा निर्धारित शर्तों के आधार पर ही कार्य करें। मिलजुल कर आने वाले त्यौहार मनाए। शांति व्यवस्था बनाए रखें।

Post a Comment

0 Comments