धोखाधडी कर खाते से डेबिट किये गये 1,29,898/- रूपये को तत्परता से कार्यवाही करते हुए वापस कराये

साइबर सेल जनपद शामली व थाना बाबरी पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र द्वारा शिकायकर्ता से धोखाधडी कर खाते से डेबिट किये गये 1,29,898/- रूपये को तत्परता से कार्यवाही करते हुए वापस कराया गया।
श्री टिंकू कुमार निवासी ग्राम हिरनवाडा थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा दिनांक 04.04.2022 को फोन कर फर्जी KYC के नाम पर खाते से धोखाधडी कर लगभग 1,30,000 रुपये डेबिट कर लिए जाने के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र पर शिकायत की गई थी । थाना बाबरी साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा साइबर सेल जनपद शामली के उ0नि0 कर्मवीर सिंह अर्चित कुमार विकास कुमार तथा साइबर सेवा केन्द्र थाना बाबरी-कंप्यू0ऑ0 कपिल कुमार ने साथ मिलकर  कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते से धोखाधडी कर 1,29,898/- रुपये की धनराशि वापस कराई गई है । जिसके लिए श्री टिंकू कुमार उपरोक्त द्वारा 1,29,898/- रुपये की धनराशि वापस कराने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद शामली, साइबर सेल शामली  एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना बाबरी का आभार व्यक्त किया गया ।

 

Post a Comment

0 Comments